वाया कोटा कई जोड़ी गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव अवधि को बढ़ाया गया

0
49

महिदपुर, मांडलगढ़, सुन्दलक स्टेशनों के यात्रियों को सुविधा

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा अधिकांश ट्रेनों के दिए गये प्रायोगिक छः माह के ठहराव अवधि को आगामी छः माह के तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसमे कोटा मंडल होकर जाने वाली गाड़ियों का अन्य मंडल के स्टेशनों पर ठहराव एवं कोटा मंडल के महिदपुर रोड़, मांडलगढ़, सुन्दलक स्टेशनों पर ठहराव वाली गाड़ियाँ शामिल है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर का दिनांक 03 मार्च, 2024 तक महिदपुर रोड़ स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

गाड़ी संख्या 12415/12416 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर का 3 मार्च, 2024 तक महिदपुर रोड़ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है। गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा का 4 मार्च, 2024 तक सारंगपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

गाड़ी संख्या 12969/12970 कोयंबटूर-जयपुर-कोयंबटूर का कोयंबटूर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 5 मार्च, 2024 तक एवं जयपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 9 मार्च, 2024 तक संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 22631/22632 मदुरई-बीकानेर-मदुरई का मदुरई से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 11 मार्च, 2024 तक एवं बीकानेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 7 मार्च, 2024 तक संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 12963/12964 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन का 28 मार्च, 2024 तक मांडलगढ़ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक ठहराव बढ़ा दिया गया है।

गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमो का भोपाल मंडल के रहेटवास एवं कोटा मंडल के सुन्दलक स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव को 22 सितम्बर 2023 से बढ़ाकर 20 मार्च 2024 तक दोनो दिशाओं में छः माह के लिए किया गया है ।