रियलमी के स्मार्टफोन्स पर बिग बिलियन डेज सेल में 46% तक की छूट

0
118

नई दिल्ली। Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में रियलमी के फोन्स पर 46% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल बिना ज्यादा खर्च किए प्रीमियम रियलमी स्मार्टफोन हासिल करने का बेहतरीन मौका है। ये फोन न केवल स्टाइलिश और एर्गोनोमिक हैं बल्कि बढ़िया सुविधाओं से भी भरपूर हैं।

इन फोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट

  1. realme GT 2 Pro
    65W SuperDart सुपरफ़ास्ट चार्जिंग वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल में 46% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा। फोन की ओरिजिनल कीमत 66,999 रुपये है सेल में फोन 35,999 रुपये का मिल रहा है।
  2. realme X50 Pro
    32MP सेल्फी कैमरा वाला ये फोन फोटो और सेल्फी लेने वालों के लिए बेस्ट है। फोन 25% की छूट के बाद 29,999 का बेचा जा रहा है।
  3. realme GT NEO 3
    12GB RAM और 150W UltraDart वाले इस रियलमी फोन को फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल में 30% के ऑफ पर सेल किया जा रहा। आप इसे 31,999 में अपना बना सकते हैं।
  4. realme 10
    8GB रैम के साथ आने वाला रियलमी का बजट फोन सेल में 30% की छूट के साथ बेचा जा रहा है। आप इस समय फोन को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
  5. realme C51
    50MP AI कैमरे वाले रियलमी के इस फोन पर फ्लिपकार्ट सेल में 18% का ऑफ मिल रहा है। आप इस फोन को सेल में मात्र 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे।