टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

270

नई दिल्ली। Tata Altroz CNG Dual Cylinder Setup: टाटा ने पिछले दिनों ऑटो एक्सपो में अपनी आने वाले दो सीएनजी मॉडल को शोकेस किया था। Altroz CNG और Punch CNG , ये दोनों ही मॉडल इस साल लॉन्च होंगे। हालाकिं अब तक इसके लॉन्च की तारीख को लेकर कोई जानकारी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Altroz CNG इस साल के अंत तक शोरूम में आ जाएगी।

नया डुअल सिलेंडर सेटअप: इस मॉडल के बारें में बात करें तो इसमें एक नया डुअल सिलेंडर सेटअप है जो इसके बूट स्पेस को अधिक खाता भी नहीं है। इसके बाद भी इस कार में आपको काफी बूट स्पेस मिलता है। इसमें तेजी से रिफिलिंग, ईंधन और मॉड्यूलर ईंधन फिल्टर के बीच ऑटो स्विच है। वहीं रिफ्यूलिंग के दौरान माइक्रो स्विच के जरिए आप इंजन को बंद कर सकते हैं। आपको बता दे ये मॉडल अपने सेगमेंट में पहली लीकेज डिटेक्शन तकनीक के साथ आता है जो किसी भी रिसाव के समय में पेट्रोल पर स्विच कर जाता है।

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी: इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है। वहीं सीएनजी मोड में, सेटअप 77PS की पावर और 95Nm का टार्क जनरेट प्रदान करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर: इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की बात करें तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल वाले वेरिएंट की तरह ही इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, R16 मिलेगा। डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम भी इसमें मिलते हैं।

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर वेरिएंट: वाहन निर्माता कंपनी सीएनजी वेरिएंट को लाने से पहले टाटा अल्ट्रोज़ रेसर वेरिएंट को लेकर आएगी। रेसर का मेन अट्रैक्शन ज्यादा पावरफुल, 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 120PS और 170Nm का टॉर्क बनाता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ FWD सिस्टम भी मिलता है।