बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 60 हजार से नीचे खुला और निफ़्टी 17,738 पर

0
234

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार लाल निशान से हुई। निवेशकों की बिकवाली के दबाव में बाजार खुलते ही सेंसेक्स लगभग 647.78 अंक टूट गया। फिलहाल यह 549.12 अंक लुढ़क कर 59,655.94 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 154.30 अंक टूट कर 17,737.65 अंकों पर पहुंच गया है।

बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारती गिरावट नजर आ रही है। अदाणी ग्रुप के शेयर 16 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एमएंडएम, टाटा स्टील, आईटीसी, मरुती सुजुकी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, एलएंडटी, इंफोसिस और विप्रो के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, रिलायंस, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और सनफार्मा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया में लगभग सभी बाजार शंघाई, हांगकांग, ताइवान और सियोल के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में गुरुवार के सत्र में तेजी देखने को मिली थी। कच्चे तेल के बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 87.88 डॉलर प्रति बैरल पर है।

अदाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ आज
आज अदाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ शुरू हो रहा है। यह इतिहास का सबसे बड़ एफपीओ है, यह एफपीओ 20 हजार करोड़ रुपये का है। यह एफपीओ 31 जनवरी तक चलेगा। इस एफपीओ का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।