जब बच्चे ने पीएम मोदी और प्रेजिडेंट ट्रंप का रोका रास्ता, जानिए फिर क्या हुआ

549

ह्यूस्टन।अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ इवेंट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जब मंच की ओर आ रहे थे तो हर कोई उनके स्वागत में खड़ा था। पूरे स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारे लगे रहे थे, लेकिन उसी दौरान सभी का ध्यान एक बच्चे की ओर गया। दरअसल मंच के रास्ते पर दोनों नेताओं के स्वागत में खड़े लोगों के बीच मौजूद भारतीय मूल के बच्चे ने ट्रंप और मोदी का रास्ता रोक लिया और उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई।

बच्चे की मंशा जानकर पीएम नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप बच्चे के साथ आ खड़े हुए और तस्वीर खिंचवाई। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में भारतीय अमेरिकी समुदाय के हजारों लोगों की मौजूदगी ने एक तरह से अमेरिका की धरती पर मिनी इंडिया के दर्शन करा दिए। पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नॉर्थ से लेकर साउथ इंडिया तक की झलक देखने को मिली।

एक तरफ ब्रैड पिट से लेकर अमिताभ बच्चन की तस्वीरें दिखीं तो दूसरी तरफ समोसे से लेकर बर्गर तक की बात हुई। दुनिया में भारत की उपस्थिति का मंच बने ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का ऐसा समां बंधा कि ऐसा लगा जैसे मिनी इंडिया ही अमेरिका में आ बसा हो। यह कार्यक्रम दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों का गवाह तो बना ही। इसके अलावा दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के कूटनीतिक संबंधों को भी मजबूत करने वाला रहा है।