गूगल ने रोल आउट किया Chrome 77, जानिए नए फीचर

706

नई दिल्ली। गूगल ने अपने पॉप्युलर वेब ब्राउजर क्रोम का लेटेस्ट अपडेट Chrome 77 यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। यह अपडेट ऐंड्रॉयड, विंडोज, लाइनक्स और iOS प्लैटफॉर्म के लिए दिया गया है। इस नए अपडेट में यूजर्स को कुछ फीचर्स तो मिले ही हैं, साथ ही कई बग्स को फिक्स कर दिया गया है। अगले कुछ सप्ताह में, डेस्कटॉप और ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और क्रोम अपडेट रोलआउट किया जाएगा।

नए फीचर्स में एक पूरी तरह नया ग्रिड ले-आउट भी शामिल है। यह अपडेट यूजर्स के लिए टैब्स सेलेक्ट करने को आसान बना देगा और टैब्स को थंबनेल की तरह देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं, ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर ग्रुप टैब्स तैयार करना भी यूजर्स के लिए आसान हो जाएगा। इसके लिए ग्रिड ले-आउट में किसी भी टैब को आसानी से ड्रैग और ड्रॉप करना होगा। एक टैब के ऊपर दूसरे को ड्रॉप करने के बाद आसानी से ग्रुप टैब्स ओपन किए जा सकेंगे।

टैब स्विच करना आसान
स्क्रीन ने बॉटम राइट कॉर्नर में मिलने वाले टैब स्विचर की मदद से कई टैब्स के बीच में स्विच किया जा सकता है। अड्रेस बार की बात करें तो यूजर्स को अब सीधे अड्रेस बार में ही आंसर्स मिलेंगे। जब आप किसी इवेंट या फिल्म के बारे में सर्च करेंगे तो कोई सवाल टाइप करते ही आपको अड्रेस बार में ही उसका जवाब मिल जाएगा। यह फीचर छोटा जरूर है लेकिन बहुत काम का है। ऐसे कई छोटे लेकिन जरूरी बदलाव नए अपडेट के साथ ही ब्राउजर में किए गए हैं।

कलर कस्टमाइजेशन
यूजर्स अब बैकग्राउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं और बेहतर डेस्कटॉप एक्सपीरियंस के लिए कलर्स और थीम्स को भी बदला जा सकेगा। इसके लिए आपको कस्टमाइज टैब में जाना होगा। बॉटम राइट कॉर्नर से इस ऑप्शन पर जाने के बाद आप अपने ब्राउजर में बदलाव कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से अपनी पसंद के हिसाब से ब्राउजर का कलर बदला जा सकता है और इसे पर्सनलाइज किया जा सकता है। यह अपडेट जल्द ही सभी यूजर्स को मिल जाएगा।