Stock Market: सेंसेक्स 45 अंक लुढ़क कर 73,500 से नीचे, निफ्टी 22,302 पर बंद

0
23

मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को सपाट क्लोजिंग हुई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 45.46 (-0.06%) अंक टूटकर 73,466.39 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 22,302.50 पर सपाट बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान भारत फोर्ज के शेयरों में 15% की बढ़त दिखी। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स के शेयर दो प्रतिशत तक टूट गए।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मामूली गिरावट लेकर बंद हुए। लोक सभा चुनावों के बीच निवेशक सतर्क हो गए हैं। BSE सेंसेक्स इंट्राडे में 611 अंक चढ़ने के बाद, 45 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखें गए। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि वे क्रमशः 0.78 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत चढ़ गए।

Paytm के शेयर में फिर लगा लोअर सर्किट
पेटीएम के स्टॉक में आज बीएसई (BSE) पर 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया जिससे शेयर 16 फरवरी 2014 में 318.35 रुपये के पिछले निचले स्तर से नीचे लुढ़क गया। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (Paytm COO) भावेश गुप्ता के इस्तीफे के बाद पेटीएम का शेयर लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट में बंद हुआ है।

पिछले तीन दिन में 14% टूटा पेटीएम का शेयर
पिछले तीन दिनों की 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर की कीमत 20 अक्टूबर, 2023 को 52 सप्ताह के हाई लेवल 998.30 रुपये से 68 प्रतिशत कम हो गई है। पेटीएम का शेयर (Paytm Share) अपने आईपीओ लिस्टिंग के दिन यानी 18 नवंबर, 2021 को 1,961.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था। पेटीएम ने 2,150 रुपये के प्राइस बैंड पर शेयर जारी करके आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे।