इस्राइल-ईरान के बीच तनाव से झुलसा मार्केट, निवेशकों को 7.5 लाख करोड़ का नुकसान

32

सेंसेक्स 845 अंक लुढ़क कर 73,400 से नीचे बंद, निफ्टी 22,272 पर

मुंबई। Stock Market Closed: इस्राइल और ईरान के बीच तनातनी की स्थिति का शेयर बाजार को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। पश्चिमी एशिया में तनावपूर्ण स्थिति के कारण भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट दिखी। लगातार दूसरे दिन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 845.12 (1.13%) अंकों की गिरावट के साथ 73,399.78 के स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों को इससे 7.5 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 246.91 (1.10%) अंक टूटकर 22,272.50 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान एनबीसीसी और विप्रो के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

15 अप्रैल के कारोबारी सत्र के दौरान बाजार पर कमजोर वैश्विक संकेतों का नकारात्मक असर पड़ा। पश्चिम एशिया में लगातार बढ़ रहे गतिरोध के कारण ग्लोबल मार्केट में निवेशकों में सतर्बता बरती जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।

सोमवार को बाजार की चौतरफा बिकवाली में बैंकिंग, आईटी और मीडिया सेक्टर के शेयर सबसे आगे रहे। शुरुआती दौर में सेंसेक्स 929.74 अंक टूट कर 73,315.16 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया। शाम होते-होते बाजार लाल निशान पर आकर बंद हुआ है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सोमवार के कारोबारी दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स में ONGC, HINDALCO, MARUTI, NESTLEIND और BRITANNIA का नाम शामिल रहा। वहीं, निफ्टी के टॉप लूजर्स में SHRIRAMFIN, WIPRO, ICICIBANK, BAJFINANCE और BAJAJFINSV का नाम रहा।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में CGCL, ASTERDM, CSBBANK, NEULANDLAB और ONGC का नाम रहा। वहीं, टॉप लूजर्स में IFCI, JINDWORLD, HINDZINC, KEC और NBCC रहे