Xiaomi 12 होगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन, जानें खासियत

0
199

बीजिंग। स्मार्टफोन चिपमेकर कंपनी Qualcomm जल्द आपनी नई फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट को पेश कर सकती है, जो कि Snapdragon 888 की सक्सेसर होगी। रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 12 स्मार्टफोन नई Qualcomm चिपसेट वाला दुनिया का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. एंड्राइड सेंट्रल की रिपोर्ट्स के मुताबिक नई चिपसेट Snapdragon 898 होगी। वहीं Xiaomi 12 स्मार्टफोन नई Qualcomm 898 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन होगा। साथ ही यह साल 2021 का बेस्ट पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन होगा।

क्या होगा खास
एक लीक इमेज में अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 898 चिपसेट की डिटेल को साझा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक Snapdragon 898 चिपसेट ट्राई कलस्टर कंफीग्रेशन फीचर Cortex-X2 प्राइम कोर क्लॉक 3.0 GHz, तीन Cortex-A710 बेस्ड कोर रनिंग 2.5 GHz, चार इफिशिएंसी ओरिएंटेड Cortex-A510 कोर 1.79 GHz के साथ आती है। नई चिपसेट ऑल-न्यू एड्रिनो 730 GPU के साथ आएगी, जिससे Snapdragon 888 और Snapdragon 888+ के Adreno 660 के मुकाबले ग्राफिक्स के मामले में शानदार इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है।

लॉन्चिंग 30 नवंबर को
रिपोर्ट के मुताबिक नई चिपसेट 4nm प्रोसेस बेस्ड होगी, जिसमें नई X65 5G मॉडल का सपोर्ट दिया गया है। Xiaomi 12 स्मार्टफोन Snapdragon 898 चिपसेट बेस्ड पहला स्मार्टफोन होगा। Xiaomi के बाद साल के आखिरी तक Motorola कंपनी Snapdragon 898 पावर्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। साथ ही Samsung की Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन में इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसे कुछ चुनिंदा मार्केट जैसे यूएस और चीन में पेश किया जाएगा। जबकि Galaxy S22 स्मार्टफोन को इंटरनेशनल वेरिएंट Exynos 2200 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Snapdragon 898 पावर्ड Xiaomi 12 स्मार्टफोन को 30 नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 12 को LTPO पैनल, 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा इसका रेजॉल्यूशन 2K होगा। इसमें नई, फास्ट LPDDR5X स्टैंडर्ड रैम सपोर्ट दिया जाएगा। Xiaomi 12 स्मार्टफोन में दुनिया का पहला 200MP मेन कैमरा दिया जा सकता है। यह Samsung के ISOCELL HP1 बेस्ड 200Mp कैमरा सेंसर होगा। Xiaomi 12 में फास्ट चार्जिंग के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही 100W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।