Red Magic 8S Pro फोन 16GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
82

नई दिल्ली। नूबिया कंपनी ने अब Red Magic 8S Pro को वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि, यह अपने चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट की तुलना में थोड़े अलग स्पेसिफिकेशन पैक कर करता है।

फीचर्स: Red Magic 8S Pro में लेफ्ट साइड वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ एक बॉक्सी डिजाइन मिलता है। फोन के राइट साइड पर लाल कलर के स्लाइडर समेत गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर बटन हैं। बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है। इसमें बैक पैनल पर RGB लाइट्स के साथ एक बिल्ट-इन फैन भी है। डुअल स्पीकर, 3 माइक और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर शामिल हैं। डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो हार्ट रेट मॉनिटर के रूप में भी काम करता है। डिवाइस पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी जैक शामिल हैं।

कैमरा: Red Magic 8S Pro में 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 2480×1116 पिक्सेल, 10-बिट कलर डेप्थ, 1,300 निट्स ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन को 4th जनरेशन 16 मेगापिक्सेल अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक के साथ इंटीग्रेट किया गया है। रियर के ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा है।

65W चार्जिंग सपोर्ट: Red Magic 8S Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 लीडिंग वर्जन है। इसकी क्लॉक स्पीड 3.36GHz है। चिपसेट 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज तक पैक करता है। यह डिवाइस हीट मैनेजमेंट के लिए आईसीई 12.0 कूलिंग सिस्टम के लैस है। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।

कीमत: Red Magic 8S Pro को मिडनाइट, प्लैटिनम और ऑरोरा एडिशन में पेश किया गया है। पहले वाले 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत यूरोप और अमेरिका में क्रमशः EUR 649 (लगभग 60 हजार रुपये) / $649 (लगभग 53 हजार रुपये) है। अन्य दो एडिशन की कीमत 16GB+512GB वेरिएंट के लिए EUR 779 (लगभग 71 हजार रुपये) / $779 (लगभग 64 हजार रुपये) है। स्मार्टफोन 3 अगस्त से ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा जबकि अमेजन पर यह अगस्त के अंत से उपलब्ध होगा।