RBSE 10th Result: राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द ही

0
6

अजमेर। RBSE 10th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर जल्द ही 10वीं के परिणाम जारी करने वाला है । इस वर्ष 11 लाख से अधिक छात्र आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें अपने नतीजे का बेसब्री से इंतजार है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम बोर्ड अधिकारियों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे अन्यथा उन्हें उत्तीर्ण नहीं माना जायेगा और उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया है कि सीनियर सेकंडरी के परिणामों के एक सप्ताह बाद ही राजस्थान दसवीं का रिजल्ट 2024 भी जारी किया जा सकता है। 30 मई से पहले रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।

इस साल आरबीएसई क्लास 10 बोर्ड एग्जाम के लिए करीब 11 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। अजमेर बोर्ड हर साल पहले 12वीं और फिर 10वीं का रिजल्ट जारी करता आया है, इस साल भी वही ट्रेंड फॉलो किया जा रहा है।

यदि पिछले साल के आरबीएसई के 10वीं के रिजल्ट बात करें ते यह 90.49 प्रतिशत रहा था। छात्रों का पास प्रतिशत 89.78 और छात्राओं का 91.31 प्रतिशत रहा था। 10वीं परीक्षा में कुल 1066270 विद्यार्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1041373 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।