Fire In Game Zone: राजकोट के गेम जोन में आग से 12 बच्चों समेत 28 की मौत

0
8

राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में भीषण आग लग गई। हादसे में 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।

चश्मदीदों के मुताबिक, ‘गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम भी चल रहा था। इसके चलते काफी संख्या में प्लाई के टुकड़े और लकड़ियां भी इधर-उधर फैली हुई थीं। यह भी आग की चपेट में आए और आग फैलती चली गई।’ हालांकि यह पता नहीं चला है कि आग किस वजह से लगी। गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने हादसे की जांच के लिए SIT(स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की है।

बिना फायर NOC के चल रहा था गेम जोन: TRP गेम जोन के पास फायर NOC तक नहीं थी। गुजरात सरकार ने राज्य के उन सभी गेमजोन को बंद करने का निर्देश दिया है, जिनके पास फायर NOC नहीं है। पुलिस ने गेम जोन के मालिक और मैनेजर सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।