Oppo A1s और Oppo A1i फोन 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च

44

नई दिल्ली। ओप्पो कम्पनी ने मंगलवार को मार्केट में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए डिवाइसेज का नाम- Oppo A1s और Oppo A1i है। ओप्पो A1s 24जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। वहीं, ओप्पो A1i स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

ओप्पो A सीरीज के ये नए फोन 50 मेगापिक्सल तक के मेन कैमरा से लैस है। इसके अलावा इनमें कंपनी तगड़ा प्रोसेसर और बेहतरीन डिस्प्ले भी ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं ओप्पो के इन नए फोन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ओप्पो A1s के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम से लैस है। इसमें कंपनी 12जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 24जीबी तक की हो जाती है। कंपनी इस फोन में 512जीबी तक का UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डाइमेंसिटी 6002 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओप्पो A1i के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दे रहा है। फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोससेर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बताते चलें कि कंपनी ने इस नए फोन को चीन में लॉन्च किया है। इनकी सेल 19 अप्रैल से शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन डिवाइसेज को भारत में भी जल्द लॉन्च करेगी।