OnePlus 12 5G स्मार्टफोन दमदार कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
65

नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 12 लॉन्च कर दिया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को OnePlus 11 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है।

दावा है कि यह ब्रैंड का अब तक का सबसे अच्छा स्लैब-स्टाइल स्मार्टफोन है। Qualcomm के सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ इसमें प्रीमियम फोन वाले सारे फीचर्स और दमदार हार्डवेयर भी दिया गया है। बड़ा बदलाव करते हुए कंपनी OnePlus 12 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और बेहतर USB पोर्ट लेकर आई है। साथ ही फोन के कैमरा सिस्टम को भी बड़ा अपग्रेड दिया गया है और बेहतर जूम क्षमता का फायदा यूजर्स को मिलेगा।

नए स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक OnePlus 11 से मिलता-जुलता है लेकिन कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी जरूर दिख रहे हैं। यह ग्लास-सैंडविच डिजाइन के साथ आया है और बीच में मेटल फ्रेम दिया गया है। फोन IP65 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस भी ऑफर करता है। इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन में 9140mm² वाला वेपर चैंबर (VC) कूलिंग सिस्टम भी मिलता है।

डिस्प्ले और बैटरी: OnePlus 12 में 6.82 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है और बीच में पंच होल मिलता है। इस QHD+ (3160×1440 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले में 120Hz तक हाई रिफ्रेश-रेट का सपोर्ट, 550ppi पिक्सल डेंसिटी और 4500nits की पीक ब्राइटनेट 2160Hz PWM डिमिंग के साथ दी गई है। फोन में Android 14 पर आधारित ColorOS 14 दिया गया है। इसकी 5,400mAh बैटरी को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के अलावा 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

दमदार कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन OnePlus Open जैसा ही कैमरा दिया गया है। सेटअप में 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर OIS के साथ मिलता है। इसके अलावा 64MP OmniVision OV64B सेंसर OIS सपोर्ट वाले 3x पेरीस्कोप जूम लेंस के साथ दिया गया है और 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड सेंसर ऑटोफोकस के साथ मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन सभी कैमरों में Hasselblad की इमेज प्रोसेसिंग मिलती है।

कीमत और उपलब्धता: नए वनप्लग फ्लैगशिप को अभी केवल चीन में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी बिक्री 11 दिसंबर से शुरू होगी। भारत और ग्लोबल मार्केट में इस फोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन के बेस वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 50,103 रुपये) रखी गई है। यह कीमत 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट के लिए 5,799 युआन (करीब 67,701 रुपये) तक जाती है।