iPhone 13 और OnePlus 11R पर 45 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर्स

109

नई दिल्ली। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 13 (128GB) और OnePlus 11R 5G MRP से बेहद सस्ते दाम में मिल रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स को एक्सचेंज ऑफर में आप 45 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। सेल में कंपनी इन फोन्स पर आकर्षक बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

आईफोन 13 (128जीबी): अमेजन इंडिया की डील में आईफोन 13 का 128जीबी वाला वेरिएंट 14 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 59,900 रुपये से घट कर 51,499 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 45 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। इस आईफोन को आप आकर्षक ईएमआई स्कीम में भी खरीद सकते हैं।

फीचर्स: कंपनी इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा ऑफर कर रही है। यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

वनप्लस 11R 5G: 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 39,999 रुपये का मिल रहा है। इसकी कीमत को बैंक ऑफर में 2 हजार रुपये तक कम किया जा सकता है। कंपनी इस फोन पर 29,550 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा वनप्लस के इस फोन को आप 1939 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

वनप्लस का यह फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कंपनी ऐंड्ऱॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS ऑफर कर रही है।