CTET 2020 : आवेदन की अंतिम तारीख आज, सुधार प्रक्रिया 17 से

1375

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट(सीटीईटी) के लिए जारी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदकों को फॉर्म में गलत जानकारी में सुधार करने का मौका मिलेगा।

आवेदक 17 से 24 मार्च तक फॉर्म के ब्योरे मेें सुधार कर सकते हैं। सुधार करने का यह अंतिम मौका है। सुधार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जून के तीसरे सप्ताह में एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोर्ड ने 17 मार्च से आवेदकों को अपने ब्योरे में सुधार करने की सुविधा उपलब्ध कराई है।

आवेदक अपने नाम, पिता के नाम, मां के नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, परीक्षा सेंटर के पहले विकल्प, विषयों, पेपर, भाषा (पहली व दूसरी) व घर के पते में ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं।आवेदकों को सलाह दी गई है कि वह ब्यौरे में किसी प्रकार का भी बदलाव ध्यानपूर्वक करें। ऑफलाइन माध्यम से किए गए किसी भी बदलाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा।