Mercedes AMG E 53 और नई AMG E 63S भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
372

नई दिल्ली। प्रीमियम लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) का भारत में नए मॉडल्स की पेशकश करने का अभियान जारी है। कंपनी ने गुरुवार को देश में दो AMG मॉडल – E63 S और E 53 लॉन्च की हैं। कंपनी का कहना है कि ये दोनों कारें उन लोगों के लिए हैं जो एक परफॉर्मेंस व्हीक्ल चलाने की ख्वाहिश रखते हैं।  

Mercedes AMG E 53 (मर्सिडीज एएमजी E 53) मॉडल भारत में पहली बार उतारी गई है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.02 करोड़ रुपये तय की गई है। वहीं, नई AMG E 63S (एएमजी E 63S) की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। 

मर्सिडीज भारत में 35, 43, 53, 63 और GT सीरीज समेत कुल 11 उत्पाद पेश करती है। जिसमें AMG E 53 4M + और AMG E 63 S 4M + को अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल करने के बाद मर्सिडीज का मकसद देश में लग्जरी परफॉर्मेंस कार सेगमेंट में अपनी बढ़त को बनाए रखना है। 

इंजन और पावर
Mercedes AMG E53 में मर्सिडीज के ईक्यू बूस्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह परफॉर्मेंस सेडान कार 430 hp का पावर और 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों में 9-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 4.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 

नई Mercedes AMG E 63S में 4.0-लीटर V8 बायटर्बो इंजन मिलता है। यह इंजन 603 hp का पावर और 850 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलती है। वहीं, कंपनी का कहना है कि यह मॉडल सिर्फ 3.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। 

लुक और डिजाइन
मर्सिडीज के इन AMG व्हीकल्स में एएमजी-स्पेसिफिक रेडिएटर ग्रिल और फ्लैट एलईडी हेडलैम्प के साथ नई स्टाइल का फ्रंट सेक्शन दिया गया है। पूरी तरह से रीस्टाइल किए गए फ्रंट सेक्शन में सेंट्रल कूलिंग एयर इनलेट पहले के मुकाबले काफी बड़ा है। कार के पिछले हिस्से को भी अपडेट किया गया है। रियर सेक्शन में दो नए और फ्लैट टेललाइट्स दिए गए हैं जो अब बूट लिड तक फैले हुए हैं। AMG E 63S में नए 20-इंच 5-ट्विन-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं, वहीं AMG E 53 4M+ में एयरोडायनामिक रूप से अनुकूलित 5-ट्विन-स्पोक डिजाइन में 19-इंच के लाइट-अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। मर्सिडीज ने ग्रेफाइट ग्रे मैटेलिक, मोजावे सिल्वर मैटेलिक और हाई-टेक सिल्वर मैटेलिक के साथ एक्सटीरियर रंगों की रेंज भी बढ़ा दी है।

इंटीरियर और फीचर्स
नए एएमजी वाहनों के इंटीरियर में हाई क्वालिटी वाले मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। सीटों को नप्पा लेदर अपहोल्सट्री दी गई है और फ्रंट सीट बैकरेस्ट में “एएमजी” बैज के साथ एएमजी-स्पेसिफिक सीट अपहोल्स्ट्री लेआउट है। टचस्क्रीन और टचपैड के साथ एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम में इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल प्लस एएमजी-स्पेसिफिक डिस्प्ले और सेटिंग्स मिलती हैं। स्टैंडर्ड व्यक्तिगत रूप से एडजस्ट करने वाली एंबिएंट लाइटिंग भी उपलब्ध है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में तीन एएमजी डिस्प्ले स्टाइल – मॉडर्न क्लासिक, स्पोर्ट और सुपरस्पोर्ट मिलते हैं। 

अन्य फीचर्स
AMG E 63S में स्टैंडर्ड तौर पर AMG परफॉर्मेंस 4MATIC + ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है जो इसे फ्रंट और रियर एक्सल पर टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन प्रदान करता है। E 63S स्पोर्टी मॉडल में छह ड्राइव प्रोग्राम – स्लिपरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट +, इंडिविजुअल और रेस, जबकि E 53 में पांच ड्राइव प्रोग्राम – स्लिपरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट +, इंडिविजुअल मिलते हैं।