कोटा। राजस्थान ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 36 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की ऑनलाइन रैंकिंग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, कोटा 11वें स्थान से 10वें स्थान पर आ गया। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत जनअपेक्षाओं के अनुरूप जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श एवं स्मार्ट सिटी की दिशा-निर्देशों के अनुरूप जयपुर, उदयपुर, अजमेर एवं कोटा शहरों में नए जनोपयोगी कार्यों को सम्मिलित किया गया है।
कार्यों के डेडलाइन पर करने के लिए सीपीएम पीईआरटी आधारित एक्शन प्लान बनाया और प्रभावी मॉनिटरिंग की। कोविड-19 काल के दौरान भी विकास कार्यों काे लगातार चालू रखा। इसके फलस्वरूप नागरिकों को लाभ मिल सका।
पिछले साल 11वीं रैंक थी कोटा की
स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में कार्यरत श्रमिकों को कोरोना काल के दौरान इंदिरा रसोई के माध्यम से मुफ्त भोजन उपलब्ध करवाने के साथ उन्हें सैनेटाईजर, मास्क इत्यादि भी उपलब्ध कराए गए। जिसके कारण श्रमिकों का पलायन भी पूर्ण रूप से रोका जा सका। धारीवाल द्वारा समय समय पर श्रमिकों की उपलब्धता एवं उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति किए जाने संबंधी व्यक्तिगत मॉनिटरिंग की गई। धारीवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के संबंध में 15 जुलाई, 2021 की स्थिति अनुसार 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग में राजस्थान प्रथम स्थान पर आया गया है।
इस दौरान देश के 100 शहरों की रैंकिंग में उदयपुर 5वें, कोटा 10वें, अजमेर 22वें एवं जयपुर 28वें स्थान पर हैं। इससे पूर्व राजस्थान दूसरे स्थान पर था। स्मार्ट मिशन के कार्यों में राजस्थान ने आंध्रप्रदेश एवं गुजरात से अधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया है। प्रदेश में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कराये जाने वाले कार्यो में मुख्यतः चिकित्सा एवं खेलकूद सुविधाओं का विस्तार, जलापूर्ति ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नागरिक शिक्षा, जन-आवश्यकताओं के कार्य तथा आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के कार्य सम्मिलित है।
स्मार्ट सिटी में मंजू वाइस चेयरमैन नियुक्त
राजनीतिक नियुक्तियाें के तहत स्मार्ट सिटी कंपनी में नियुक्तियां की गई है। इसमें काेटा स्मार्ट सिटी लिमिटेड में वाइस चेयरमैन पद पर काेटा उत्तर की महापाैर मंजू मेहरा काे नियुक्त किया गया है। वहीं स्वतंत्र डायरेक्टर के रूप में कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी व रजनी गुप्ता काे नियुक्त किया है।