Samsung का पहला इन-डिस्प्ले कैमरा फोन भारत में 11 अगस्त को होगा लांच

0
503

नई दिल्ली। Samsung कंपनी का नया स्मार्टफोन जल्द मार्केट में दस्कत देगा। यह फोन कई मामलों में का खास होगा। यह पहला इन-डिस्प्ले कैमरे वाला फोल्डिंग स्मार्टफोन होगा। साथ ही भारत में लॉन्च होने वाला पहला इन-डिस्प्ले कैमरा फोन होगा। Samsung Galxay Z सीरीज के फोल्डिंग स्मार्टफोन को अगले माह लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ इसे भारत में अलग से लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

साउथ कोरियन पब्लिकेशन Ddaily की रिपोर्ट के मुताबिक फोन की 11 अगस्त की शाम 7.30 बजे लॉन्चिंग होगी। इन दिन नये फोल्डिंग फोन Galaxy Z Fold 3 और Z Flip 3 को भी लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही Galaxy Watch 4 सीरीज और Galaxy Buds 2 को पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 3:लीक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में एक स्पेशल S Pen दिया जा सकता है। जबकि दूसरी तरफ एक बटन मिल सकता है। फोन के रियर पैनल पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा कैमरे को लेकर कोई खास डिटेल मौजूद नहीं है।
Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है, जो Qualcomm की अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है।

पावरबैकअप के लिए फोन में एक 4,275mAh की बैटरी दी जा सकती है। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फोन को वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। लेकिन ऑफिशयल तौर पर इसकी कोई डिटेल मौजूद नहीं है। फोन लाइटर फ्रेम, थिनर बेजेल्स और एक अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Galaxy Z Flip 3 में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। डिवाइस ड्यूल टोन फिनिश में आएगा।