राजस्थान में पेट्रोल रिकॉर्ड 111 रुपये लीटर के पार, 36 दिन में 10 रुपये महंगा हुआ

0
591

कोटा। घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSU) ने सोमवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। जबकि डीजल को छुआ भी नहीं। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल रिकॉर्ड 111 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। पेट्रोल 36 दिनों में 10.03 रुपये और डीजल 34 दिनों में 9.04 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 111.15 रुपये प्रति लीटर ,जबकि डीजल के दाम 102.61 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। कोटा में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 106.21 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल के दाम 98.06 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में सोमवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल जहां छलांग लगा कर 99.86 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। वहीं डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर है।

डीजल पर मेहरबानी
सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) के फैसले कभी-कभी समझ से परे होते हैं। पिछले कुछ दिनों से कुछ ऐसे ही फैसले हो रहे हैं। कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) बढ़ती है तो पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) दोनों के दाम बढ़ते हैं। रिफाइनरी में पेट्रोल के मुकाबले डीजल निकालना महंगा पड़ता है। तब भी ये कंपनियां पेट्रोल के दाम में तो खूब इजाफा कर रही हैं लेकिन डीजल पर मेहरबानी दिखा रही हैं।

राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली99.8689.36
मुंबई105.9296.91
चेन्नई 100.7593.91
कोलकाता99.8492.27
भोपाल108.1698.13
श्रीगंगानगर111.15 102.61
कोटा106.21 98.06