नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसीज के खिलाफ चीन की कार्रवाई में तेजी से बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में भारी गिरावट आई है और जनवरी के बाद पहली बार इसकी कीमत 30,000 डॉलर के नीचे चली गई है। दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन मंगलवार को 8.5 फीसदी गिरावट के साथ 29,766.87 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी जो 27 जनवरी के बाद इसका न्यूनतम स्तर है। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और आज तड़के यह 4.2 फीसदी की गिरावट पर थी।
अप्रैल में बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद इसमें काफी गिरावट आई है। चीन सरकार की कार्रवाई और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के बयानों ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई। चीन ने बिटकॉइन की माइनिंग एक्टिविटीज के खिलाफ कार्ऱवाई तेज कर दी है। सीएनएन के मुताबिक चीन सरकार ने देश के प्रमुख पेमेंट प्लेटफॉर्म्स और बैंकों से साफ कहा है कि क्रिप्टो ट्रेडिंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चीन की सख्ती
चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने सोमवार को कहा कि उसने देश के बड़े बैंकों और पेमेंट फर्मों को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। इससे क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में भारी गिरावट आई थी। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की घोषणा के बाद एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ अमेरिका (Agricultural Bank of China) और फिनटेक कंपनी एंट ग्रुप की पेमेंट यूनिट अलीपे (Alipay) ने कहा है कि वे क्रिप्टो ट्रांजैक्शन को खत्म करने के लिए मॉनीटरिंग बढ़ाएंगे।
बड़े अप्लायंसेज/फैशन और भी बहुत कुछ, आज की ऐमजॉन बेस्ट डील्स में पाएं