नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान में राज्य सरकारों पर कोरोना वैक्सीन की बर्बादी के साथ-साथ कालाबाजारी के गंभीर आरोप लगाए हैं। ठाकुर ने कहा कि गांधी परिवार के दोनों पसंदीदा मुख्यमंत्री इस ‘करप्शन’ के पीछे हैं। जो वैक्सीन जनता को मुफ्त में लगनी चाहिए, कांग्रेस राज में वह 3120 रुपये में लग रही है।
ठाकुर ने ट्वीट किया, ”कांग्रेस राज में..कहीं वैक्सीन की कालाबाज़ारी तो कहीं कचरे में वैक्सीन। करने वाला कौन? गांधी परिवार के खासमख़ास मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी व अशोक गहलोत जी। समझिए कैसे।’ अगले ट्वीट में ठाकुर ने लिखा कि कोरोना वैक्सीन की एक डोज राज्य सरकारों को 400 रुपये में मिलती हैं लेकिन पंजाब सरकार ऊंची कीमत पर उसे प्राइवेट अस्पतालों को बेच रही है।
केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘1-केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से टीका ख़रीद कर राज्यों को बेचती है ₹400 प्रति डोज़ की दर से। 2- पंजाब सरकार ने वही टीका प्राइवेट अस्पतालों को बेच दिया ₹1060 प्रति डोज़ की दर से। 3-प्राइवेट अस्पतालों के आम जनता को वही टीका लगाया ₹1560 प्रति डोज़ की दर से। मतलब जो टीका जनता को मुफ़्त में लगाना था कांग्रेस राज में वही टीका ₹ 3120 में लग रहा है। ये कांग्रेस की हमेशा से पसंदीदा वन टू का फ़ोर पॉलिसी है।’
अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में कचरे के डिब्बों में वैक्सीने फेंके जाने का जिक्र करते हुए लिखा, ‘राजस्थान में गहलतोत सरकार पंजाब से दो कदम आगे निकल गई..राजस्थान में पहले 11.50 लाख से भी अधिक वैक्सीन की डोज बर्बाद की गई। अब राज्य के दस जिलों के 35 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की हज़ारों डोज़ कचरे के डिब्बे में मिली हैं। कांग्रेस ने ये कचरों के डब्बे में वैक्सीन नहीं जनता का विश्वास, ज़रूरतमंदों की आस और बीमारों की उखड़ती सांस को फेंका है। ये सरसार विश्वासघात है, जनता माफ़ नहीं करेगी।’