कोटा। व्यापार महासंघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि व्यापारियों के साथ किसी प्रकार की ज्यादती सहन नहीं की जाएगी। महासंघ ने गुरुवार को शहर के विभिन्न बाज़ारों का दौरा कर वहां के व्यापारियों की समस्याओं को जाना। साथ ही कोरोना महामारी से दिवंगत हो चुके व्यापारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं उपाध्यक्ष अनिमेष जैन के नेतृत्व में व्यापार महासंघ की टीम ने रामपुरा,आर्य समाज रोड, गांधी चौक, खाई रोड, लाडपुरा एवं नयापुरा स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान क्षेत्र के व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र में आ रही व्यापारिक समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोरोना महामारी से क्षेत्र के कई व्यापारियों के दिवंगत होने पर उनके प्रतिष्ठानो पर जाकर संवेदना व्यक्त की।
जैन एवं माहेश्वरी ने बताया कि आज रामपुरा क्षेत्र में दौरा करने के दौरान रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष हरीश रावतानी, किशन मूंदड़ा, क्राकरी व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक जैन, कोटा सर्राफा संघ रामपुरा के अध्यक्ष भगवान लड्ढा एवं संजय जैन ने व्यापार महासंघ को क्षेत्र की बिगड़ रही यातायात व्यवस्था से अवगत करवाया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक राम कल्याण मीणा भी उनके साथ थे।
सभी ने बाजारों का भ्रमण कर व्यापारियों से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने, सोशल डिस्टेंस रखने की अपील की। अवलोकन के दौरान पाया गया कि व्यापारियों द्वारा कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना की जा रही है। इस क्षेत्र के व्यापार संघों के पदाधिकारी भी साथ थे। उसके बाद रामपुरा कोतवाली में एक बैठक कर इन बाजारों में आ रही यातायात समस्या व अन्य समस्याओं को व्यापार महासंघ ने अधिकारियो के समक्ष रखा। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, पुलिस उप अधीक्षक राम कल्याण मीणा ने बाजारों की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए त्वरित निर्णय लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
जैन व माहेश्वरी ने बताया कि बाजारों की कल की यातायात अव्यवस्था को देखते हुए आज व्यापार महासंघ द्वारा सुझाए गए सुझाव को अमल में लाए जाने से शहर में कहीं भी जाम जैसे हालात पैदा नहीं हुए, न हीं कही आवागमन में बाधा आई। रामपुरा व्यापार समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बाजारों को खोलने का समय परिवर्तन के साथ-साथ समय बढ़ाने की भी अपील की।
नयापुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉ डीके शर्मा एवं सचिव ज्ञानचंद जैन ने महासंघ के पदाधिकारियो को बताया कि कोरोना काल में बाहर से आवागमन ठप्प होने के कारण होटल एवं रेस्टोरेंट का व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प पडा है। जिससे सभी के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अतः सरकार द्वारा व्यापारियो को सरकारी अनुदान दिलाया जाए एवं बिजली के बिलों को माफ किया जाए। साथ ही जो व्यापार खोलने का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाना चाहिए।
भीमंमडी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र चावला एवं पुरुषोत्तम बच्चानी ने व्यापारियों एवं ग्राहकों को हो रही परेशानियों से महासंघ को अवगत कराया। महासचिव माहेश्वरी ने तुरंत ही पुलिस उप अधीक्षक भगत सिंह हिंगड़ से वार्ता कर यहां की समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। पोरवाल नमकीन के प्रोपराइटर हनुमान ने बताया कि 1 माह के बिजली का बिल जमा नहीं कराने पर केईडीएल द्वारा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया।
इस पर कोटा व्यापार महासंघ ने स्टेशन स्थित केईडीएल के कार्यालय पर जाकर वहां के AEN रूपेश कुमार से बात की। महासचिव महेश्वरी ने केईडीएल के उच्च अधिकारियों से बात कर, उन्हें हिदायत दी कि किसी भी व्यापारी का Lockdown के दौरान बिजली का बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटा गया तो महासंघ सहन नही करेगा । इस दौरान वहां के AEN ने तुरंत पीड़ित व्यापारी के विद्युत कनेक्शन को जोड़ने की बात कही।
महावीर नगर दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनिल नंदवाना ने बताया कि महावीर नगर क्षेत्र में बाजार खुलने के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा दुकानों के आगे गोले ना बने होने के कारण व्यापारियो के चालान बनाने शुरू कर दिए। व्यापारी गोले बनाने की तैयारी कर ही रहे थे, उससे पूर्व ही पुलिस दल ने चालान बनाना शुरू कर दिया, जिसका वहां के व्यापारियों ने विरोध किया। इस पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने पुलिस अधीक्षक से बात की और कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह के चालान बनाने बनाए जाना गलत है। कई व्यापारी अपना व्यापार चौपट होने या परिजनों के चले जाने से अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।
ऐसे समय में कई समस्याएं व्यापारी के सामने उठ खड़ी हुई है। व्यापार महासंघ निरन्तर सभी ट्रेड के व्यवसाय को धीरे-धीरे पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है। सभी व्यापारियों के सामने सबसे बड़ी समस्या प्रातः 6:00 से 11:00 तक बाजार खोलने में आ रही है। उन्होंने सरकार से व्यापार जगत पर आई इस घोर विपत्ति से छुटकारा दिलाने के लिए राज्य सरकार से व्यापारियो के लिए राहत दिये जाने मांग की है।