कोटा। सोमवार को कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Price) करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इससे भारत में भी आज सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में भारी बढ़ोतरी कर दी। डीजल की कीमत (Diesel Price) में जहां 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 23 पैसे लीटर बढ़े हैं।
राजस्थान में पेट्रोल के दाम मंगलवार को रिकॉर्ड 105 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 98 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गए हैं। राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने से श्रीगंगानगर में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 104.43 यानी 105 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल 27 पैसे बढ़कर 97.19 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।
कोटा में आज पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 99.49 रुपये यानी 100 रुपये और डीजल 27 पैसे उछल कर 92.64 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। 14 दिन में पेट्रोल 3.43 यानी करीब 3.50 रुपये और डीजल 3.97 करीब चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल जहां 93.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, वहीं डीजल भी 84.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
क्यों बढ़ रहे दाम
दुनिया की बड़ी और महत्वपूर्ण इकॉनमी (Important Economy of the World) एक बार फिर से रिओपन हो गई है। यूरोप के लगभग देशों (European Countries) में अब ट्रेवल रिस्ट्रिक्शन (Restriction on Travel) खत्म हो गया है। अमेरिका में ट्रेवल बढ़ा है। इससे पेट्रोलियम पदार्थों की मांग एक बार फिर से बढ़ने लगी है। इसका असर कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) पर भी दिखा और सोमवार को कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Price) फिर करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसका असर भारत में भी पड़ रहा है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 93.44 | 84.32 |
मुंबई | 99.70 | 91.57 |
चेन्नई | 95.06 | 89.11 |
कोलकाता | 93.49 | 87.16 |
भोपाल | 101.52 | 92.77 |
श्रीगंगानगर | 105 | 98 |
कोटा | 99.49 | 92.64 |