ऑक्सीजन टैंक खाली, काेविड हाॅस्पिटल में नए मरीजों की भर्ती बंद

0
281

कोटा। काेविड हाॅस्पिटल में ऑक्सीजन का संकट जारी है। दाे दिन तक हालात कुछ सामान्य रहने के बाद साेमवार काे फिर से वही समस्या खड़ी हाे गई। अस्पताल में शुरू किए गए लिक्विड ऑक्सीजन टैंक में भी ऑक्सीजन खत्म हाे गई, 2 केएल ऑक्सीजन का बफर स्टाॅक रखकर इस टैंक से साेमवार काे सप्लाई बंद करनी पड़ गई। अब फिर से पूरा ऑक्सीजन सिस्टम सिलेंडराें के भराेसे हाे गया है।

रात काे सिलेंडराें काे लेकर मारामारी चल रही थी। अधीक्षक डाॅ. सीएस सुशील ने बताया कि गत तीन-चार दिन में स्थिति थाेड़ी नाॅर्मल हुई ताे हमने मरीज भी एडमिट कर लिए। गंभीर मरीजाें काे एडमिट करने के बाद आज हमारे पास ऑक्सीजन वाले मरीजाें की संख्या 515 पहुंच गई है। माैजूदा स्थिति में प्रशासन ने हमें साफ कह दिया कि वे ऑक्सीजन की सप्लाई किसी भी हाल में नहीं बढ़ा पाएंगे। ऐसे में एक बार फिर से नए मरीजाें का एडमिशन बंद करना पड़ा है। आज भी कुछेक ऐसे मरीज लिए हैं, जाे बहुत ज्यादा क्रिटिकल कंडीशन में थे।