COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट घर बैठे ऑनलाइन चेक करें, जानिए तरीका

0
888

जयपुर। अगर आपको वायरस के संकेत या लक्षण नजर आ रहे हैं तो सबसे पहले आपको खुद को लोगों से दूर कर लेना चाहिए और उसके बाद सबसे पहले आपको अपनी जांच करवानी चाहिए। जब एक बार टेस्ट हो जाता है तो उसके बाद आप अपने घर पर आराम से हर सकते हैं और आपको टेस्ट की रिपोर्ट के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि ऑनलाइन कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट घर पर ही देख सकते हैं।

देश भर में सभी शहरों और कस्बों में बहुत से कोरोनावायरस टेस्ट सेंटर हैं। वहीं कई स्थानीय हेल्थ केयर सेंटर भी कोरोनावायरस की टेस्टिंग कर रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसी लैब भी हैं जो कि टेक्निशियन को कोविड-19 वायरस की टेस्टिंग के लिए घर पर ही सेंपल एकत्रित करने के लिए भेजती हैं। टेस्ट होने के बाद हेल्पलाइन के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे चेक करें कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट: जब भी आप कोरोनावायरस का RT-PCR टेस्ट करवाने के लिए अपना सेंपल देकर आए हैं तो आपको इन बातों पर ध्यान देना चाहिए। जैसे कि आपको अपना नाम और अपना फोन नंबर देना होगा। इनके जरिए आपको टेस्टिंग के लिए रजिस्टर्ड किया जाएगा। यहां हम आपको इन प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं, जिन पर कोरोनावायरस टेस्ट के रिजल्ट को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।

लैब की वेबसाइट पर कैसे चेक करें रिजल्ट: प्राइवेट लैब के टेस्टिंग सेंटर में अपने मोबाइल नंबर और नाम के साथ रजिस्टर करना चाहिए और फिर टेस्ट के लिए सेंपल देना चाहिए। जब कोरोनावायरस टेस्ट हो जाता है तो उसके बाद रिजल्ट निकलता है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आता है। उस SMS में कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट को चेक करने के लिए लिंक होता है। उसके बाद आपको लिंक पर क्लिक करना है और रिजल्ट देखना है।

सैंपल ID/SRF ID के जरिए कैसे देखें रिजल्ट?
सबसे पहले आपको सरकारी टेस्टिंग सेंटर में अपने मोबाइल नंबर और नाम के साथ रजिस्टर करना चाहिए और फिर टेस्ट के लिए सैंपल देना चाहिए। उसके बाद टेस्टिंग के लिए एक सैंपल ID या SRF ID भी दी जाएगी जो कि मोबाइल नंबर से लिंक्ड होगी। जब एक बार टेस्टिंग हो जाएगी और रिजल्ट आ जाएगा तो उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा।

अब ICMR साइट या फिर अपने राज्य की कोविड-19 वेबसाइट ओपन करनी है। उसके बाद सेंपल आईडी या SRF आईडी दर्ज करनी है। उसके बाद स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा भी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, जिसे ठीक प्रकार से दर्ज करना है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोविड-19 टेस्ट का रिजल्ट वेब पेज पर नजर आएगा। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि कोविड-19 टेस्टिंग के दौरान निजी और सरकारी दोनों ही लैब में सैंपल ID या SRF ID होती है। इन ID के जरिए कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट के लिए ICMR वेबसाइट या राज्य सरकार की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।