कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हुआ कोरोना, बंगाल में की थी चुनावी रैली

0
247

नई दिल्ली। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आम आदमी से लेकर खास तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। राहुल ने ट्वीट कर बताया, ‘मामूली लक्षण दिखाई देने के बाद जांच कराया, जिसमें कोरोना से संक्रमित होने का पता चला’। उन्होंने आगे अपील की है कि जो लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हों, कृपया सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।

राहुल गांधी लगातार विधानसभा चुनावों को लेकर रैलियां कर रहे थे, पर पिछले दिनों कोरोना से बिगड़ते हालात को देख उन्होंने बंगाल में अपनी रैली रद्द करने की घोषणा की थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक दिन पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। 88 वर्षीय मनमोहन सिंह को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ट्रॉमा सेंटर को कोविड के उपचार केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सिंह को सोमवार सुबह हल्का बुखार था और बाद में जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सिंह की हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।