पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ने से कीमत 30 फीसदी तक बढ़ी

0
315

चेन्नई /कोटा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मेडिकल ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की ऑनलाइन बिक्री में भारी इजाफा हुआ है। डीलर्स का कहना है कि पिछले 4 दिनों में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग 4 गुना बढ़ी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म के डीलर्स का कहना है कि पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडरों की कीमत 20-30 फीसदी तक बढ़ चुकी है। इंडियामार्ट से लेकर अमेजन, फ्लिपकार्ट तक लगभग हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक खत्म हो गया है।

स्टॉक के उपलब्ध होने पर कुछ पिन कोड्स पर डिलीवरी सीमित होती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स के डीलर्स का कहना है कि पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की अगली डिलीवरी के लिए 10-15 दिन का वेटिंग पीरियड है। पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग में अचानक आए इस उछाल की वजह राज्यों में कोविड19 के बढ़ते मामले हैं। पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग विशेष रूप से उन लोगों की ओर से रहती है, जो होम क्वारंटीन में हैं और अतिरिक्त मेडिकल सपोर्ट की जरूरत है।

नया स्टॉक आने में लग सकते हैं 10-15 दिन
इंडियामार्ट पर बिक्री करने वाले ऑनलाइन डीलर ग्रुप टेक इंडस्ट्रीज का कहना है कि पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक खत्म हो जाने के कारण हमें पिछले चार दिन से अपनी कारोबारी गतिविधि को बंद करना पड़ा है। कोयंबटूर स्थित डीलर लाइफटेक्स के प्रोपराइटर का कहना है कि हम ऑर्डर ले रहे हैं लेकिन हम इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक कब से उपलब्ध हो सकेगा। अगला स्टॉक आने में मिनिमम 10-15 दिन लग सकते हैं।

मिनिमम कीमत 5000 रुपये सिलेंडर
डीलर्स का यह भी कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर के सप्लाई शिड्यूल को लेकर मैन्युफैक्चरर्स की ओर से कोई कम्युनिकेशन नहीं है। एक पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत मिनिमम 5000 रुपये होती है। इसमें शुद्ध प्राकृतिक ऑक्सीजन भरी होती है। पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर को इस्तेमाल करना आसान होता है क्योंकि इसमें अंगुली से ऑपरेट हो सकने वाला वॉल्व होता है।

विभिन्न क्षमता वाले सिलेंडर
पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर 2.7 kg, 3.4 kg, 4.9 kg और 13.5 kg क्षमता वाले होते हैं। ये क्रमश: 2 घंटा 4 मिनट, 3 घंटा 27 मिनट, 5 घंटा 41 मिनट और 14 घंटे 21 मिनट चलते हैं। पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर किट में एक सिलेंडर, वॉल्व, रेगुलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन से भरा मास्क होता है।