कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन रामनगर स्टोन मंडी में कल

0
393

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर सभी संस्थाओं को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने के आह्वान पर स्टोन मर्चेंटस विकास समिति एवं बूंदी माइंस ऑनर्स विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को एक विशाल वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन रामनगर स्थित स्टोन मंडी क्षेत्र में किया जाएगा।

वेक्सीन कैंप का आयोजन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक निशुल्क किया जा रहा है। स्टोन मर्चेंटस विकास समिति के अध्यक्ष गणेश गुप्ता, सचिव राकेश पाटोदी, बूंदी माइंस ओनर्स एसोसिएशन विकास समिति के अध्यक्ष सूरज बंसल एवं कैंप संयोजक उत्तम अग्रवाल ने बताया कि कैंप का शुभारंभ कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर द्वारा किया जाएगा।

अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. बी एस तंवर करेंगे। विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल, अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन, नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत, पुलिस उप अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़, नगर निगम की प्रबंधक सामाजिक विकास डॉक्टर हेमलता गांधी, सीएमओ इंचार्ज कोविड-19 वैक्सीनेशन डॉ. सौरभ शर्मा एवं डॉ. अभिमन्यु शर्मा होंगे।

इसकी तैयारियों को लेकर आज रामनगर स्टोन मंडी क्षेत्र में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, बूंदी माइंस ऑनर्स विकास समिति के अध्यक्ष सूरज बंसल, स्टोन मर्चेंटस विकास समिति के अध्यक्ष गणेश गुप्ता, सचिव राकेश पाटोदी, पूर्व अध्यक्ष एवं कैंप संयोजक उत्तम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पारस जैन ‘काला’, घनश्याम गुप्ता, मनोज मालू, मुकेश जैन एवं सीएमओ इंचार्ज कोविड-19 वेक्सीनेशन डॉ सौरभ शर्मा ने बैठक की।

कैंप संयोजक उत्तम अग्रवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में आने वाले रामनगर, बरडा बस्ती, नान्ता गांव, कुन्हाड़ी आदि क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा के माध्यम से मुनादी करवाई जा रही है। साथ ही माइंस क्षेत्र डाबी, पराणा, धनेश्वर बुधपुरा आदि क्षेत्रों में मुनादी के साथ-साथ क्षेत्र के व्यापारियों कर्मचारियों एवं श्रमिकों को वैक्सीन लगवाने आने के लिए परिवहन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है। सभी के लिए अल्पाहार, मास्क सैनिटाइजर एवं पेरासिटामोल टेबलेट भी वैक्सीनेशन कराने वाले हर व्यक्ति को वितरित की जाएगी।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बेकाबू होते कोरोना से बचाव के लिए महासंघ ने एक बड़ा वैक्सीनेशन मिशन अपने हाथों में लिया है। जिसमें सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाओं के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं भी निरंतर आगे आ रही हैं। उन्होंने शहर के सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक सगठनों, शहर की समाजसेवी, सामाजिक संस्थाओं एवं क्लबों से आग्रह किया है कि वह वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर कोटावासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आगे आएं।