बजट में कोरोना प्रभावित व्यापार एवं उद्योग जगत को रिलीफ नहीं: व्यापार महासंघ

0
367

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ ने कोरोना से प्रभावित व्यापार एवं उद्योग जगत को किसी तरह का कोई रिलीफ नहीं देने पर बजट को निराशाजनक बताया है। महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में शराब एवं तंबाकू को छोड़कर किसी भी तरह का कोई नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं किया गया है। लेकिन पेट्रोल एवं डीजल पर यथावत टेक्स रखने पर राज्य की सबसे बड़ी मांग पर कोई ध्यान नहीं देकर निराश किया है।

उन्होंने छोटे उद्यमियों के लिए 50 करोड रुपये के लोन पर ब्याज में सब्सिडी दिये जाने के प्रस्ताव को स्वागत योग्य बताया है। बजट में कोटा के नये हवाई अड्डे के बारे में किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की गई है । राज्य में पर्यटन क्षेत्र को 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी स्वागत योग्य कदम है। कुल मिलाकर पूरा बजट स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर केंद्रित रहा। बजट में 50 लाख तक के फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी 6 से घटाकर 4 फ़ीसदी कर दी गई है जो भी एक स्वागत योग्य कदम है।