होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने विधायक शर्मा के बयान का किया स्वागत
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया ने आज विधानसभा में विधायक संदीप शर्मा द्वारा हाड़ोती के पर्यटन विकास को लेकर हाडोती क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में समृद्ध बताते हुए हाड़ोती में प्रचार प्रसार के लिए ट्रेवल मार्ट जैसा आयोजन कोटा में करने की बात रखने का स्वागत किया है।
माहेश्वरी ने बताया कि जब राज्य की मुख्यमंत्री दिया कुमारी कोटा में रिवर फ्रंट पर आयोजित सम्मान समारोह में आई थी, जिसमें कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद थे। समारोह में होटल फेडरेशन ने राज्य मे ट्रैवल मार्ट संभाग वाईज करवाने की मांग रखी थी, जिसे उपमुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए ट्रेवल मार्ट संभाग वाइज करने का आश्वासन दिया था।
कोटा से इसकी शुरुआत करने की भी बात उन्होंने कही थी। राजस्थान सरकार द्वारा जारी आम बजट में ट्रैवल मार्ट संभाग वाइज करने की घोषणा हुई, लेकिन जोधपुर एवं उदयपुर मे ट्रेवल मार्ट आयोजित करने की बात कही। इसमें कोटा का कोई जिक्र नहीं किया गया, जबकि इसकी शुरुआत कोटा से की जानी चाहिए थी।
विधायक संदीप शर्मा ने आज विधानसभा में हाड़ोती के पर्यटक स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाड़ोती में प्राकृतिक हेरिटेज पुरातात्विक आधुनिक पर्यटक स्थलों की भरमार है। यदि हाड़ोती को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाया जाए तो राजस्थान के अन्य पयर्टन जिलों की तरह कोटा का नाम भी पर्यटक स्थलों में शुमार होगा।
यहां पर प्राचीन मथुराधीश मंदिर, सूर्य मंदिर, भगवान केशोरायपाटन मंदिर, गरडिया महादेव, बौद्ध गुफाएं, मुकुंदरा अभ्यारण, चंबल घड़ियाल अभ्यारण, रामगढ़ अभ्यारण, शेरगढ़ अभ्यारण, सोरसन अभ्यारण के साथ मानव निर्मित सेवन वंडर्स सिटी पार्क रिवर फ्रंट किशोर सागर तालाब इत्यादि हैं। साथ ही यहां पर कोटा स्टोन सेंड स्टोन कोटा साड़ी मांगरोल खादी का उत्पादन होता है।
हाड़ोती में पर्यटन को नई दिशा देने के लिए यहां पर ट्रैवल मार्ट का आयोजन अति आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में हाड़ोती की अर्थव्यवस्था को व रोजगार के लिए नई दिशा बताते हुए कहा कि हाड़ोती को पर्यटन के मानचित्र पर लाया जाए। इसके लिए उन्होंने सरकार से सहयोग मांगा । माहेश्वरी ने कहा कि सरकार इस दिशा में अगर ठोस कदम नहीं उठाती है एवं ट्रेवल मार्ट की घोषणा कोटा में नहीं करती है तो होटल फेडरेशन अपने स्तर पर ही कोटा में ट्रेवल मार्ट का आयोजन करने के लिए तैयार है।