मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यूज पोर्टल व उसके प्रमोटर्स के ठिकानों पर ED का छापा

0
677

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में एक न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (Newsclick) और उसके प्रमोटरों के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया कि सैदुलाजाब और कुछ अन्य स्थानों पर वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक और उसके प्रमोटर्स के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, न्यूज पोर्टल और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए अतिरिक्त सूचना जुटाने के मकसद से यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ संदिग्ध विदेशी कोष की जांच से जुड़ा यह मामला है।