Motorola Edge S स्मार्टफोन 6 कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
488

नई दिल्ली। Motorola ने सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Motorola Moto G 5G के बाद अपना फ्लैगशिप मोबाइल Motorola Edge S भी लॉन्च कर दिया है, जो कि कम काम में बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस से लैस है। 6 कैमरा, Qualcomm Snapdragon 870 Soc प्रोसेसर, 6.7 इंच की LCD स्क्रीन और 90Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट से लैस मोटोरोला के फ्लैगशिप मोबाइल Motorola Edge S 5G को चीन में 1999 युआन यानी महज 22,545 रुपये में लॉन्च किया गया है।

कीमत : Motorola Edge S को 3 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 1999 युआन यानी 22,545 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इस फोन के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 2399 युआन यानी 27,057 रुपये और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरियंट को 2799 युआन यानी 31,557 रुपये में लॉन्च किया गया है।

स्पेशिफिकेशन : Motorola Edge S की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2520 पिक्सल है। साथ ही इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हार्ट्ज है। Android 11 पर बेस्ड इस फोन में Qualcomm SM8250-AC Snapdragon 870 5G प्रोसेसर लगा है। मोटोरोलो एज एस को क्वॉड रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। सेंकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। इसके बाद 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ ही TOF 3D कैमरा भी है।

कम दाम में ज्यादा फीचर्स
Motorola Edge S में डुअल फ्रंट कैमरा है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है, जो कि 100 डिग्री अल्ट्रावाइड फीचर के साथ है। मोटोरोला के इस धांसू फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 20W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है। जल्द ही इस फोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल मोटोरोला के धांसू फोन Moto G 5G की भारत में बंपर बिक्री हो रही है।