कोटा में आज पेट्रोल 93.34 रुपये और डीजल 85.45 रुपये प्रति लीटर हुआ

0
780

नई दिल्ली/कोटा। बुधवार को एक बार फिर डीजल-पेट्रोल के दाम (Diesel-Petrol Price Today) में तेजी देखने को मिली है। आज देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर (Diesel Price Today) हो गया है, जबकि पेट्रोल के दाम भी 86.30 रुपये प्रति लीटर (Petrol Price Today) के स्तर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान के कोटा में पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 93.34 रुपये और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 85.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 98.33 रुपये और डीजल भी इतनी ही बढ़ोतरी के साथ 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया।

पेट्रोल के साथ-साथ डीजल की कीमत (Diesel-Petrol Price Record) भी रेकॉर्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। सब मान कर चल रहे थे कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन इस दिन भी डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े और आज फिर से इसमें बढ़त देखने को मिल रही है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली86.3076.48
मुंबई92.8683.30
चेन्नई88.8281.71
कोलकाता87.6980.08
कोटा93.3485.45
श्रीगंगानगर98.3390.05