HTC Desire 21 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स एवं कीमत

0
976

नई दिल्ली। ताइवान की पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी HTC ने धांसू फोन HTC Desire 21 Pro 5G लॉन्च कर दिया है, जो कि Qualcomm Snapdragon 690 SoC प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी से लैस है। इस 5जी फोन को ताइवान में 11,990 ताइवानी डॉलर यानी करीब 31,300 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी के पॉप्युलर स्मार्टफोन HTC Desire 20 Pro का सक्सेसर है और बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस से लैस है। एचटीसी के इस मिड रेंज फोन को आने वाले समय में भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

कलर और वेरियंट
HTC Desire 21 Pro 5G को Star Blue और Fantasy Purple कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसे 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 31,300 रुपये रखी गई है। इस मिड रेंज फोन से एचटीसी 5जी सेगमेंट के भी मिड रेंज फोन सेगमेंट में अपनी पकड़ बना सकती है।

पावरफुल प्रोसेसर
HTC Desire 21 Pro 5G में 6.7 इंच का full HD+ LCD डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है। सेंटर पोजिशन वाले पंच होल कटआउट डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। Android 10 पर बेस्ड एचटीसी के इस फोन के टॉप में custom skin overlaid है। इस फोन में Adreno 619 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 690 SoC प्रोसेसर लगा है, जिससे इसके पावरफुल होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी
HTC Desire 21 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इस फोन में 8 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 एमपी का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। एचटीसी डिजायर 21 प्रो में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। भारत में इस फोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।