टॉप-10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.37 लाख करोड़ बढ़ा, TCS टॉप गेनर

0
480

मुंबई। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा। इसकी बदौलत बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,37,396.66 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे बड़ी गेनर के रूप में उभरी। बीते सप्ताह BSE के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 913.53 पॉइंट या 1.90% की बढ़ोतरी रही।

11.70 लाख करोड़ रुपए हुआ TCS का मार्केट कैप
बीते सप्ताह BSE में TCS के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 72,102.07 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,70,875.36 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। IT कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 21,894.28 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,58,772.73 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। प्राइवेट लेंडर HDFC का मार्केट कैप 15,076.62 करोड़ रुपए बढ़कर 4,77,663.03 करोड़ रुपए हो गया है। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 13,720.73 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 2,94,736.49 करोड़ रुपए हो गया है।

ICICI बैंक का मार्केट कैप 10,054 करोड़ रुपए बढ़ा
BSE में लिस्टेड ICICI बैंक के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 10,054.48 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब बैंक का मार्केट कैप 3,74,253.88 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं, HDFC बैंक का मार्केट कैप 3,855.36 करोड़ रुपए उछलकर 7,88,613.86 करोड़ रुपए हो गया है। FMCG कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 693.12 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,61,626.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

रिलायंस का मार्केट कैप 34,296 करोड़ रुपए घटा
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 34,296.37 करोड़ रुपए की गिरावट रही है। अब कंपनी का मार्केट कैप घटकर 12,25,445.59 करोड़ रुपए रह गया है। प्राइवेट फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 12,024.63 रुपए की गिरावट के साथ 3,06,156.55 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 4,661.65 करोड़ रुपए गिरकर 3,90,253.33 करोड़ रुपए रह गया है।

RIL अभी भी टॉप पर
BSE में मार्केट कैप के लिहाज से RIL अभी भी टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HUL, इंफोसिस, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल हैं।

RIL को पछाड़ सकती है TCS
मार्केट कैप के लिहाज से TCS इस सप्ताह RIL को पछाड़ सकती है। बाजार के जानकारों का कहना है कि तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के कारण इस सप्ताह TCS के शेयरों में उछाल आ सकता है। इससे TCS मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है। हालांकि, यह RIL के शेयरों की चाल पर भी निर्भर करेगा।