नई दिल्ली।1 जनवरी 2021 से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग जरूरी होने जा रहे हैं, ताकि यातायात सुगम बन सके। ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपने मोबाइल ऐप My FASTag App को नए फीचर के साथ अपडेट किया है। ये फीचर है Check Balance Status यानी बैलेंस स्टेटस चेक करने का फीचर। इसके लिए आपको सिर्फ अपनी गाड़ी का नंबर डालना होगा।
बैलेंस चेक करने का ये फीचर सभी फास्टैग यूजर्स को अपनी गाड़ी के टैग स्टेटस को वेरिफाई करने में मदद करेगा। इससे ना सिर्फ यूजर को फायदा है, बल्कि टोल ऑपरेटर को भी फायदा होगा और रीयल टाइम में बैलेंस चेक किया जा सकेगा। इससे टैग बैलेंस को लेकर होने वाले मतभेदों से भी छुटकारा मिलेगा।
इसके साथ ही NHAI ने ब्लैकलिस्टेड टैग के रीफ्रेश होने का समय भी कम कर दिया है। पहले ये समय 10 मिनट का था, जिसे अब घटाकर 3 मिनट कर दिया गया है। ऐप में कलर कोडिंग की व्यवस्था भी की गई है। हरे रंग का मतलब है कि आपके पास पर्याप्त बैलेंस है, जबकि रंग नारंगी होने का मतलब है कि आपका बैलेंस कम है। वहीं ब्लैकलिस्टेड टैग्स के लिए लाल रंग निर्धारित किया गया है।
अगर कम हो बैलेंस, तो ऐसे करें रीचार्ज
बैलेंस कम होने की स्थिति में गाड़ी इस्तेमाल करने वाला शख्स उसे मोबाइल ऐप से ही तुरंत रीचार्ज कर सकता है या फिर टोल प्लाजा प्वाइंट पर मिलने वाली इंस्टेंट रिचार्ज की सुविधा ले सकता है। बता दें कि इस सुविधा के लिए तमाम टोल प्लाजा पर 26 बैंकों के साथ पार्टनरशिप के तहत करीब 40 हजार पीओएस यानी प्वाइंट ऑफ सेल लगाए गए हैं।