नए साल से भारत में फर्राटा भरेंगी टेस्ला की कारें, गडकरी ने किया कंफर्म

0
606

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) नए साल में भारत में एंट्री करने जा रही है। कंपनी जून 2021 में भारतीय बाजार में उतर सकती है। कंपनी भारत में मॉडल 3 को लॉन्च कर सकती है और उसके लिए बुकिंग जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है। अगले साल की पहली तिमाही के अंत में डिलीवरी शुरू हो सकती है।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अक्टूबर में एक ट्वीट में कहा था कि उनकी कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी। मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में कहा था कि निश्चित रूप से उनकी कंपनी अगले साल भारत में दस्तक देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि टेस्ला अगले साल भारत में अपना परिचालन शुरू करेगी। कंपनी भारत में मांग के आधार पर विनिर्माण इकाई लगाने की संभावना तलाशेगी।

गडकरी ने क्या कहा
गडकरी ने कहा, ‘अमेरिका की वाहन क्षेत्र की दिग्ग्ज कंपनी टेस्ला अगले साल से भारत में अपनी कारों के लिए वितरण केंद्र खोलेगी। मांग के आधार पर कंपनी यहां अपना विनिर्माण कारखाना लगाने पर भी विचार करेगी। भारत में अगले पांच साल में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादक बनने की क्षमता है।’ उन्होंने कहा कि भारत ने 2030 तक कॉर्बन उत्सर्जन में 30 से 35 प्रतिशत की कटौती की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही भारत अपने आठ लाख करोड़ रुपये के कच्चे तेल के आयात को कम करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में हम हरित ईंधन और बिजली के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रहे हैं।

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2016 में ही ‘Model 3’ को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी। उसी साल कुछ समय के लिए इसकी प्री-बुकिंग्स भी हुई थी। लेकिन कंपनी ने आखिरी वक्त पर अपने प्लान को इसलिए ड्रॉप कर दिया था, क्योंकि भारत की आयात नीति के कारण उसे कुछ समस्या आ रही थी। लेकिन अब इस इलेक्ट्रिक कार के चहेतों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

मॉडल 3 की खासियत
उम्मीद की जा रही है कि टेस्ला अपनी कार के ‘Model 3’ को ही भारतीय बाज़ार में उतारेगी। कार के बारे में बात की जाए तो इसके अंदर 60Kwh की Lithium ion बैटरी पैक दिया गया है। वहीं गाड़ी की टॉप स्पीड 162mph है। कार 0-60km की रफ्तार 3.1 सेकेंड्स में पकड़ सकती है। इसके अलावा ‘Model 3’ में आपको 500km की रेंज मिलती है। ये गाड़ी विदेशों में 3 अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है।