MCX पर सोना 150 चांदी 704 रुपये उछली,जानिए आज के भाव

0
577

नई दिल्ली। सोमवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में बढ़त के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 150 रुपए बढ़कर 50,828 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी मजूबत मांग के चलते 704 रुपए बढ़कर 67,970 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में उछाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 150 रुपए या 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,828 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,863 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.18% की बढ़त के साथ 1,937.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 704 रुपए या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,970 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,465 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.30% की गिरावट के साथ 27.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

शुक्रवार को रही थी गिरावट
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 12 रुपए या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,730 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 615 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 7 रुपए या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,919 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 15,432 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

हाजिर में कीमती धातुएं महंगी
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 258 रुपये की तेजी के साथ 51,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोना 51,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 837 रुपये बढ़कर 69,448 रुपये प्रति किलोग्राग हो गयी जो पहले 68,611 रुपये प्रति किलो बोली गयी। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की दर 21 पैसे घटकर 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव क्रमश: 1,932 डॉलर प्रति औंस और 26.93 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी बाजार में कारोबार न होने से सोमवार को सोने में मामूली दायरे में घट बढ़ हुई।’’ मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, सोमवार को एशियाई सत्र में सोने में अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार हुआ और कीमतों में उतार चढ़ाव कम रहा क्योंकि ‘लेबर डे’ की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहे।