कोटा । अंतरराष्ट्रीय ईंधन बाजार (Global Fuel market) में सुस्ती का माहौल है, लेकिन इसके बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतों (Petrol price today) में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज फिर से पेट्रोल की कीमतें बढ़ गई हैं। कोटा में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 88.83 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पिछले 15 दिन में पेट्रोल 1.72 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।जबकि कोटा में डीजल 82.23 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। दिल्ली में तो पेट्रोल 82 पार हो गया है, जो एक नया रेकॉर्ड बन गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल 82.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
15 दिन में 1.72 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
16 अगस्त से पेट्रोल की कीमतों में आग लगनी शुरू है, जो अब भी जारी है। बीच-बीच में किसी-किसी दिन कीमतें नहीं बढ़ी हैं, वरना रोजाना इसमें बढ़ोतरी हुई है। 16 अगस्त को कोटा में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद से ये बढ़ोतरी लगातार जारी है। तब से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमतें करीब 1.72 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आज पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल (रुपये /लीटर) | डीजल (रुपये /लीटर) |
दिल्ली | 82.03 | 73.56 |
मुंबई | 88.68 | 80.11 |
चेन्नै | 85.00 | 78.86 |
कोलकाता | 83.52 | 77.06 |
कोटा | 88.83 | 82.23 |