Nokia 5.3 और Nokia C3 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
606

नई दिल्ली। HMD Global ने मंगलवार को भारत में अपने चार नए हैंडसेट लॉन्च कर दिया। फिनलैंड की कंपनी ने देश में नोकिया ब्रैंड के तहत Nokia 5.3, Nokia C3, Nokia 125 और Nokia 150 को बाजार में पेश किया। नोकिया 5.3 और नोकिया C3 जहां स्मार्टफोन्स हैं वहीं नोकिया 150 और नोकिया 125 फीचर फोन कैटिगरी में आते हैं। कंपनी का दावा है कि नोकिया सी3 को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं नोकिया 5.3 और नोकिया सी3 की कीमत, स्पेसिफिकेश्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Nokia 5.3 और Nokia C3: कीमत व उपलब्धता
नोकिया 5.3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये है। नोकिया का यह हैंडसेट स्यान, सैंड और चारकोल कलर में आता है। इसकी बिक्री 1 सितंबर से देश में शुरू होगी। फोन के लिए 25 अगस्त यानी आज से प्री-बुकिंग की जा सकती है।

वहीं नोकिया सी3 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज को 7,499 रुपये जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। नोकिया सी3 नॉर्डिक ब्लू व सैंड कलर में आता है। इसकी बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी। फोन की प्री-बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होगी।

Nokia 5.3: स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (1600×720 पिक्सल) स्क्रीन है। स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी व 6 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 64 जीबी का विकल्प मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

नोकिया 5.3 स्टॉक ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन में कंपनी दो साल के लिए ऐंड्रॉयड अपग्रेड्स और 3 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट्स देने का वादा कर रही है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है जिससे 22 घंटे तक टॉक टाइम और 18 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा है। नोकिया 5.3 का डाइमेंशन 164.28 x 76.62 x 8.5 मिलीमीटर और वजन 180 ग्राम है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी और ड्यूल सिम सपॉर्ट जैसे फीचर्स हैं।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया के इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। रियर कैमरा नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड आदि सपॉर्ट करता है। यूजर्स को सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।

Nokia C3: स्पेसिफिकेशन्स
मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन के तौर पर नोकिया सी3 का प्रचार किया जा रहा है। नोकिया सी 3 में 5.99 इंच एचडी+ स्क्रीन है। फोन में Unisoc sc9863a प्रोसेसर दिया गया है। रैम 2 जीबी व 3 जीबी है। फोन में 16 जीबी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

नोकिया सी3 में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 3040mAh रिमूवेबल बैटरी है। नोकिया सी3 से 2G नेटवर्क पर 50 घंटे तक, 3G नेटवर्क पर 23 घंटे तक टॉक टाइम और 4जी पर 22 घंटे तक टॉक टाइम मिलने का दावा है।

नोकिया सी3 स्टॉक ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 159.6 x 77 x 8.69 मिलीमीटर और वजन 184 ग्राम है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ड्यूल सिम सपॉर्ट और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।