कोटा में कोरोना का कहर, एक ही दिन में 217 पॉजिटिव मिले

0
476

कोटा। कोरोना संक्रमण तेजी से बढऩे पर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। कोविड अस्पताल में रोगियों को भर्ती करने की ज्यादा क्षमता नहीं बची है। शनिवार को एक दिन में 217 कोविड रोगी मिलने से हड़कंप मंच गया। इसलिए प्रशासन ने रविवार के अलावा लगातार 48 घंटे का लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है।

जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने 4 और 5 अगस्त को लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान दूध डेयरी, सब्जी सप्लाई, अस्पताल, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। इन्हें लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। गम्भीर बीमार व्यक्ति चिकित्सक की पर्ची के साथ अस्पताल में आ-जा सकेंगे। सरकारी कार्यालय में कार्मिक आईडी कार्ड के साथ सुबह 9 से 11 बजे शाम 5 से 7 बजे तक आ सकेगे और जा सकेंगे।

मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर, गणेश तालाब, बालाकुण्ड, शिवपुरा, विज्ञान नगर, इन्द्राविहार, सकतपुरा, दादाबाडी, भीमगंजमंडी सहित कई क्षेत्रों से पॉजिटिव सामने आए हैं। मकबरा, नम्रता आवास, कैथून, कंपटीशन कॉलोनी, बोरखेड़ा, प्रेम नगर, कैथूनीपोल, बल्लभबाड़ी, द्वारका रेजिडेंसी सहित कई इलाकों से कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इंदिरा मार्केट, डडवाड़ा, चोपड़ा फार्म, गांधीनगर, रामपुरा, दादाबाड़ी, गणेश नगर, प्रेम नगर, अफोर्डेबल योजना, जेके फैक्ट्री, गांधी जी का पुल, लाडपुरा, सब्जी मंडी , श्रीपुरा, बजरंग नगर, टिपटा, गोरधनपुरा, पुरोहित जी की टापरी, अजय अहूजा नगर, श्रीनाथपुरम, इटावा, सेंट्रल जेल, गुलाब बाड़ी सहित कई इलाकों से कोरोना संक्रमित मिले हैं