48MP ट्रिपल रियर कैमरे से लैस iQOO U1 फोन लॉन्च

0
525

नई दिल्ली। Vivo के सब ब्रांड iQOO ने पिछले दिनों अपने iQOO Z1x को 120Hz डिस्प्ले फीचर के साथ लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC के साथ पेश किया था। कंपनी ने अपने एक और मिड रेंज स्मार्टफोन iQOO U1 को आज लॉन्च किया है।

लॉन्च के साथ ही इसे घरेलू बाजार में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे चीनी बाजार में 23 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला Realme X50 5G से होगा। जिसे चीनी बाजार में पिछले दिनों लॉन्च किया गया है।

iQOO U1 कीमत
इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 64GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल की कीमत CNY1,198 (लगभग 12,885 रुपये) है। वहीं, इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत CNY1,598 (लगभग 17,200 रुपये) है। इसे तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में पेश किया गया है।

iQOO U1 के फीचर्स: ये 6.53 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल दिया गया है। फोन में पंच-होल डिजाइन दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा को इंटिग्रेट किया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G SoC पर रन करता है। फोन Android 10 पर आधारित iQOO UI पर रन करता है। फोन में सिक्युरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप और LED फ्लैश दिया गया है। फोन में 48MP का मेन कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा टॉप-लेफ्ट कार्नर पर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी, माइक्रो USB पोर्ट और 18W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।