हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 286 अंक उछलकर 36 हजार पार

0
610

मुंबई। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 285.72 अंक यानी 0.79 फीसदी ऊपर 36318.78 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.84 फीसदी यानी 88.60 अंकों की बढ़त के साथ 10695.95 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज भारती एयरटेल और आईटीसी के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत बढ़त पर हुई। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में विप्रो, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी और ऑटो शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 328.06 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के बाद 36361.12 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 108.40 अंक यानी 1.02 फीसदी ऊपर 10715.80 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 660.63 अंक नीचे 36033.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.81 फीसदी नीचे 195.35 अंकों की गिरावट के साथ 10607.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

मंगलवार को लाल निशान पर खुला था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 235.18 अंक यानी 0.64 फीसदी नीचे 36458.51 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.72 फीसदी यानी 77.65 अंकों की गिरावट के साथ 10725.05 के स्तर पर खुला था।