कोटा। कोटा में बुधवार को एक ही दिन में 33 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इससे पहले सुबह 20 कोरोना संक्रमित सामने आए थे। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 900 हो गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार सूरजपोल में 3 और श्रीपुरा में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, अनंतपुरा, पाटनपोल, न्यू जवाहर नगर, शिव नगर, सरस्वती कॉलोनी, वसुंधरा विहार बोरखेड़ा, खेड़ली फाटक और संजय नगर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इससे पहले सुबह 20 कोरोना संक्रमित में बालाकुंड में 15 वर्षीय, 25 वर्षीय, 34 वर्षीय, 38 वर्षीय और 63 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय, 30 वर्षीय, 42 वर्षीय, 60 वर्षीय व 65 वर्षीय महिला सिंधी कॉलोनी में 49 वर्षीय व 50 वर्षीय महिला शामिल है।
इसी तरह 25 वर्षीय निवासी गणेश तालाब, 27 वर्षीय पुरुष विनोबा भावे नगर, 32 वर्षीय पुरुष स्टेशन, 32 वर्षीय पुरुष सकतपुरा, 85 वर्षीय वृद्ध मंडाना, 42 वर्षीय पुरुष विज्ञान नगर, 57 वर्षीय पुरुष कृष्णा नगर, 22 वर्षीय पुरुष महावीर नगर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।