सेंसेक्स 296 अंक उछल कर 36,891 पर खुला, रिलायंस के शेयर में भी तेजी

0
585

मुंबई। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इसके साथ ही कोरोना के इलाज पर सकारात्मक खबरों से बाजार खुश नजर आ रहा है। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 296.44 अंक यानी 0.81 फीसदी ऊपर 36890.70 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.89 फीसदी यानी 95.90 अंकों की बढ़त के साथ 10863.95 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टीसीएस और भारती एयरटेल के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत बढ़त पर हुई। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज फिन्सर्व और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

रिलायंस के शेयर में भी तेजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी सोमवार को तेजी देखी गई। सुबह 9.16 बजे यह 26.30 अंक (1.40 फीसदी) ऊपर 1904.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 1878.05 के स्तर पर बंद हुआ था। रविवार को खबर आई थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म्स में एक और बड़ा निवेश हुआ है। वायरलेस टेक्नोलॉजीज सेक्टर की दिग्गज कंपनी क्वालकॉम इनकॉरपोरेटेड की इनवेस्टमेंट कंपनी क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो में 730 करोड़ रुपये निवेश करने का एलान किया है। क्वालकॉम वेंचर्स जियो प्लेटफॉर्म में 0.15 फीसदी की हिस्सेदारी लेगी।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मा और ऑटो शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 286.33 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के बाद 36880.60 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 83.80 अंक यानी 0.78 फीसदी ऊपर 10851.85 के स्तर पर था।

बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 143.36 अंक नीचे 36594.33 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.42 फीसदी गिरकर 45.40 अंक नीचे 10768.05 के स्तर पर बंद हुआ था।