‘कसौटी जिंदगी के’ की शूटिंग बंद, पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव

0
925

मुंबई। करीब 3 महीने के लॉकडाउन के बाद लगभग सभी टीवी शोज की शूटिंग दोबारा शुरू हुई थी। कोरोनावायरस से बचाव के लिए सभी सावधानियों और दी गई गाइडलाइन्स के मद्देनजर शूटिंग शुरू की गई थी। लेकिन जहां हाल ही ‘एक महानायक- डॉ बी.आर. आंबेडकर’ टीवी शो की शूटिंग भी ऐक्टर और क्रू मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बंद हो गई तो वहीं अब कोरोना की गाज एकता कपूर के टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ पर गिरी है।

खबर है कि शो में अनुराग का लीड किरदार निभा रहे ऐक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस कारण शो की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, टीम के सभी सदस्यों और क्रू मेंबर्स को कोरोना की जांच के लिए टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, शो की टीम के कई सदस्यों में कोरोना के लक्षण भी दिखे हैं, जिस कारण उन्हें तुरंत टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।

बता दें कि पार्थ समथान ने हाल ही बेंगलुरु से वापस लौटने के बाद शो की शूटिंग शुरू की थी। उनके अलावा एरिका फर्नांडिस, करण पटेल और तहसीन शाह भी शूटिंग शुरू कर चुकी थीं।