मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत ने इतनी सी उम्र में खूब जमकर ख्वाब देखे और उनमें से कई तो उन्होंने पूरे भी किए। सुशांत की 150 ख्वाबों की लिस्ट में से सबसे पहला ख्वाब था प्लेन उड़ाना और इसे पूरा भी किया था उन्होंने। सुशांत ने Boeing 737 के कॉकपिट में बैठे प्लेन उड़ाते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया था।
साइंस, स्पेस ट्रैवल और एविएशन को लेकर तरह-तरह का सपना बुनने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था, जिसे उन्होंने वहां से बाद में डिलीट कर दिया। उन्होंने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग लेते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। Boeing 737 Fixed Base Flight Simulator की कॉकपिट में बैठे सुशांत ने जिस तरह से फ्लाइट की कमान अपने हाथ में संभाली वह दंग कर देने वाला है।
इसके लिए उन्होंने फ्लाइंग लाइसेंस भी लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो लाइसेंस लेने के बाद उन्होंने Boeing 737 फिक्स्ड बेस फ्लाइट सिम्यूलेटर भी खरीद ली थी, जिसका इस्तेमाल पायलट की ट्रेनिंग में किया जाता था। उस वक्त सुशांत अपनी अगली फिल्म ‘केदारनाथ’ की तैयारी में जुटने वाले थे। एक तरफ काम और दूसरी तरफ अपने सपने को अंजाम देने को लेकर हमेशा उन्होंने संतुलन बनाए रखा।
बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या उन्होंने क्यों की इसका पता तो नहीं चल सका है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।