निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 179, निफ्टी 66 अंक चढ़ कर बंद

0
568

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 160.3 अंक ऊपर और निफ्टी 74.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 481.79 अंक तक और निफ्टी 149.25 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में निवेशकों के समर्थन से बीएसई 179.59 अंक या 0.52% ऊपर 34,911.32 पर और निफ्टी 66.80 पॉइंट या 0.65% ऊपर 10,311.20 पर बंद हुआ। आज ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर में 28 फीसदी की बढ़त रही। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 523.68 अंक ऊपर 34,731.73 पर और निफ्टी 152.75 पॉइंट ऊपर 10,244.40 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल बैंक शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
RBL बैंक7.79 %
बंधन बैंक7.13 %
फेडरल बैंक5.20 %
इंडसइंड बैंक3.18 %
ICICI बैंक3.00 %
कोटक बैंक2.29 %
सिटी यूनियन बैंक1.93 %
एक्सिस बैंक1.92 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.68 %
HDFC बैंक0.85 %

बीएसई पर करीब 29 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 139 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,917 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,883 कंपनियों के शेयर बढ़त में 866 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 133 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 54 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 599 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 158 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा