सेंसेक्स 114 और निफ्टी 39 अंक उछल कर बंद

0
685

मुंबई। सप्ताह में आज गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सुबह बीएसई 85.68 अंक ऊपर और निफ्टी 12.9 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई में 370 अंक की बढ़त देखने को मिली। वहीं, निफ्टी भी 112 पॉाइंट ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 114.29 अंक या 0.37% ऊपर 30,932.90 पर और निफ्टी 39.70 पॉइंट या 0.44% ऊपर 9,106.25 पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को बीएसई और निफ्टी में बढ़त रही थी। कारोबार के अंत में बीएसई 622.44 अंक ऊपर 30,818.61 पर और निफ्टी 187.45 पॉइंट ऊपर 9,066.55 पर बंद हुआ था।

बीएसई टेलीकॉम की इन कंपनियों के शेयरों में बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
ऑप्टिमस इंफ्राकॉम5.00 %
तेजस नेटवर्क4.68 %
GTL इंफ्रास्ट्रक्चर3.03 %
भारती इंफ्राटेल2.01 %
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज0.70 %
एमटीएनएल0.44 %
विंध्य टेलीलिंक्स0.22 %

बीएसई पर करीब 37 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 122 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,414 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,327 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 912 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 37 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 92 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 260 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 199 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा